Jammu & Kashmir

हेरोइन के साथ पति पत्नी गिरफ्तार

जम्मू 15 दिसम्बर (हि स)। जिला पुलिस जम्मू ने मादक पदार्थों की तस्करी और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राहुल सिंह जम्वाल पुत्र स्वर्गीय रोमेश सिंह जम्वाल निवासी रामा छन्नी व शगुन चंदेल उर्फ ​​तन्नू जम्वाल पत्नी राहुल सिंह जम्वाल निवासी रामा छन्नी के रूप में हुई है। इनके कब्जे से गश्त के दौरान 28 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन छन्नी हिम्मत में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 171/2024 दर्ज की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों के और संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

ऑपरेशन को एसडीपीओ सिटी ईस्ट श्री शीजान भट्ट (जेकेपीएस) और एसपी साउथ श्री अजय शर्मा (जेकेपीएस) की देखरेख में एसएचओ छन्नी हिम्मत इंस्पेक्टर शारिक भट्ट द्वारा सावधानीपूर्वक निष्पादित किया गया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top