Haryana

फरीदाबाद में पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, पति फरार

आंचल का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के गांव शाहपुर में अपनी ही पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने के पति पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप मृतका आंचल की मां पूनम और उसके पिता धर्मेंद्र ने अपने दामाद पर लगाए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतिका के पति मोनू की तलाश की जा रही है। धर्मेंद्र ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आंचल की शादी लगभग एक साल पहले दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले मोनू के साथ की थी। जब उन्होंने मोनू के साथ अपनी बेटी की शादी तय की थी, तब मोनू के घर वालों ने उन्हें बताया था कि मोनू की अपनी दुकान है और वह दुकान चलाता है, लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास कुछ नहीं है, उन्होंने धोखे से शादी कर ली। धर्मेंद्र ने बताया कि शादी के बाद शराब पीने का आदी हो गया था, घर में आर्थिक तंगी थी। बीते शनिवार को उनकी बेटी आंचल का फोन आया कि उसके घर में आटा नहीं है, आप आटा दे जाओ, लेकिन वह अगले दिन रविवार को जब 2 बजे आटा लेकर पहुंचे, तो आंचल का कमरा बंद था और वह वापस आ गए। धर्मेंद्र के मुताबिक उनकी पत्नी पूनम ने बताया कि आंचल एक दिन पहले ही घर पर आई थी और किसी शादी में जाने के लिए साड़ी मांग कर ले गई थी, लेकिन रविवार से ही उसका कुछ पता नहीं चला। जब पुलिस का फोन आया, तब पता चला कि उनकी बेटी की हत्या हो चुकी है। वही धर्मेंद्र के मुताबिक आंचल के पति मोनू ने अपने जीजा को फोन कर जानकारी दी थी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। मोनू द्वारा हत्या की सूचना मिलने के बाद मोनू के जीजा में इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। घटना की जानकारी उन्हें पुलिस द्वारा मिली। जिसके बाद जगह मौके पर पहुंचे, तो उनकी बेटी मृत अवस्था में थी। शरीर पर चोट के निशान थे, उन्हें यकीन है कि मोनू ने उनकी बेटी को शराब के नशे में पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा है। वह चाहते हैं कि आरोपी मोनू को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें और जो भी उनकी बेटी की हत्या में शामिल है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें। वहीं मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ के एसआई उमेश कुमार ने बताया कि मृतिका आंचल की मां की शिकायत पर मोनू के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है जल्द ही मोनू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top