Bihar

कोलकाता की घटना से आहत निजी स्कूली के छात्राओं ने सड़क पर निकल किया प्रदर्शन, वी फॉर जस्टिस के लगाए नारे

प्रदर्शन करती छात्राए

गोपालगंज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कोलकता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई मामले को लेकर शहर में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्राओं ने शुक्रवार को आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया।

सभी छात्राएं अपने अपने हाथों में अलग अलग बैनर पोस्टर इंसाफ की मांग कर रही थी।वही समाज में बढ़ रहे महिला अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही थी। डॉक्टर नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल की छात्र छात्राएं प्रिंसिपल सह डायरेक्टर एलोरा नंदी के नेतृत्व में वी वांट जस्टिस के नारे लगाते हुए चल रही थी।

इस दौरान सभी छात्राएं सरकार और आम जनता से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने में सहयोग की भी अपील कर रही थी।स्कूल से प्रदर्शन कारी छात्राएं अपने अपने हाथों में तख्ती लेकर कतारबद्ध होकर नारे लगाते हुए मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड होते हुए अंबेडकर चौक तक गई। फिर वहां से वापस समाहरणालय के सामने से होते हुए अपने स्कूल पहुंच गई। इस प्रकार प्रदर्शन समाप्त हो गया। प्रदर्शन के दौरान संस्थान के प्रमुख नरेंद्र कुमार पंकज के साथ स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रही।छोटे छोटे स्कूली बच्चे के आखों में महिला अत्याचार के खिलाफ गुस्सा भी साफ दिखाई दे रहा था। प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्राएं जुलुस की शक्ल में नारे लगाते हुए अपने स्कूल तक गई ।

प्रदर्शनकारी बच्चे की मुख्य मांग यह थी कि किसी भी रूप में बलात्कारी को बचाने का काम कोई नही करें । बल्कि जो भी बलात्कारी है उसे सीधे चौराहे पर फांसी की सजा देनी चाहिए, ताकि ऐसे घटना को अंजाम देने वाले लोगो को सबक मिल सके। कोलकता घटना नही बल्कि पूरे देश में ऐसी घटना हो रही है। ऐसी सभी घटना के खिलाफ यह प्रदर्शन है ताकि महिला के खिलाफ अगर कोई अत्याचार होता है तो हम सब उसकी आवाज बने और इंसाफ की लड़ाई लड़ सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top