मुंबई, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले के टिटवाला में एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से निराश होकर आत्महत्या कर ली। कल्याण शहर पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के परिजनों ने थाना के बाहर प्रदर्शन कर आरोपित की
गिरफ्तारी होने तक शव को लेने से इनकार कर दिया है। कल्याण तहसील पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार टिटवाला में रहने वाली युवती काे इसी इलाके में रहने वाले सचिन से पिछले दस वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा
था। परिजनों के अनुसार सचिन ने युवती से शादी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सचिन ने युवती को बिना बिताए किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया था। इससे परेशान युवती ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर आपबीती का पोस्ट कर अपने घर में पंखे से लटककर आतमहत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही टिटवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच
पड़ताल की और शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवती के परिजन मच्छिंद्र शेंडगे सहित टिटवाला के कई लोगों ने कल्याण तहसील पुलिस स्टेशन के सामने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। युवती के परिजनाें ने आराेपित के गिरफ्तार हाेने तक शव
लेने से इनकार दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस परिजनाें काे समझाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
