RAJASTHAN

एनएसयूआई कार्यकर्ताआें की भूख हड़ताल जारी, एबीवीपी ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

jodhpur

जोधपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर अपनी-अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी का धरना तीसरे दिन भी जा रहा। एनएसयूआई की तरफ से तीसरे दिन भी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे रहे। वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया। छात्र संगठनों ने मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस को वापस करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आज भी भूख हड़ताल पर बैठे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले दिन के धरने के दौरान केवल 100 रुपये ही कम किए थे, लेकिन छात्रों की मांग है कि जितनी फीस बढ़ोतरी की गई है, वह पूरी वापस लेने तक हड़ताल जारी रहेगी। छात्रों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानेगा तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी। छात्र नेता दीपक जाखड़ ने बताया कि चार दिन पहले छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन देकर फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की थी। तब कुलपति ने एक कमेटी गठित की, लेकिन अभी तक कमेटी की ओर से निर्णय नहीं लिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से तीन गुना फीस कर दी गई है। छात्रों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। यहां संभाग भर के विद्यार्थी पढऩे के लिए आते हैं जिनसे तीन गुना अधिक फीस वसूलना न्याय संगत नहीं है।

एबीवीपी ने भी किया प्रदर्शन

इधर एबीवीपी का छात्रसंघ चुनाव कराने, सिण्डिकेट से वित्तीय अनियमितता के आरोपित प्रो. केआर पटेल को हटाने, परीक्षाओं की फीस कम करने, छात्र-छात्राओं के लिए केंटीन एवं शौचालय की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल शौचालय उपलब्ध कराने, विवि में गत तीन वर्षों में हुई वित्तीय एवं पदोन्नति प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं की जांच करने सहित 13 मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना भी तीसरे दिन जारी रहा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top