Madhya Pradesh

अशोकनगर : महाविद्यालय में निजी कॉल सेंटर के विरोध में भूख हड़ताल

अशोकनगर: महाविद्यालय में निजी कॉल सेंटर के विरोध में भूख हड़ताल
अशोकनगर: महाविद्यालय में निजी कॉल सेंटर के विरोध में भूख हड़ताल

अशोकनगर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । शासकीय विधि कालेज में निजी कम्पनी द्वारा बिना किसी अनुबंध के प्रतिष्ठान खोले जाने के विरोध में सोमवार से एनएसयूआई के द्वारा भूख हड़ताल शुरू की गई है।

एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि नेहरू महाविद्यालय के विधि महाविद्यालय परिसर में निजी कम्पनी का कॉल सेंटर खोला गया है, जिसका कोई अनुबंध नहीं है। यह कॉल सेंटर युवाओं को नौकरी देने का लालच देकर संचालित किया जा रहा है, बताया गया कि उक्त कॉल सेंटर बिना किसी नियम कानून के विशेष लोगों को लाभ देने के लिए खोला गया है। जिसका एनएसयूआई द्वारा विरोध के तौर पर भूख हड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top