Haryana

सिरसा: पार्किंग की मांग को लेकर भूख हड़ताल का ऐलान

पार्किंग शुरू करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दुकानदार।

सिरसा, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पार्किंग करने की मांग को लेकर डबवाली के न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों द्वारा दिया जा रहा धरने को अनेक संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को अनेक संस्थाओं ने पत्र भेजकर धरने को समर्थन देने की घोषणा की और 30 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठने का एलान किया है।

धरनारत दुकानदारों ने बताया कि कहा कि वर्ष 2013-14 में उपरोक्त जगह पर पार्किंग शुरू की गई थी। इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आये थे तथा इस रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक एवं गलत पार्किंग से निजात मिल गई थी। लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया। न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां है वह काफी तंग हैं। भीड़़ भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में खरीददारी के लिए आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं। इससे लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है। धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैण्ड रोड पर बस स्टैण्ड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग को दोबारा शुरू की जाए ताकि लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हो सके।

पूर्व नगरपालिका प्रधान आशा वाल्मीकि, पार्षद सुमित अनेजा व इनेलो के प्रैस प्रवक्ता सुखविंद्र सूर्या ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग शुरू करने की मांग को लेकर चल रहे धरने के समर्थन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को जगाने के लिए उन्होंने भूख हड़ताल का निर्णय लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top