WORLD

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से सैकड़ों लोगों को न्याय मिलाः बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

नई दिल्ली, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान आया है। बाइडन ने कहा कि इजरायल को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। नसरल्लाह चार दशकों से आतंक फैला रहा था। उसकी मौत से सैकड़ों लोगों को न्याय मिला है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक बाइडन ने कहा कि हसन नसरल्ला और उनके नेतृत्व वाला आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने पिछले चार दशक में सैकड़ों अमेरिकियों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। इस्राइल के हवाई हमले में उसकी मौत हजारों अमेरिकियों, इस्राइलियों और लेबनानी नागरिकों सहित कई पीड़ितों के लिए ‘न्याय का एक उपाय’ है।

बतादें कि लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की शुक्रवार को बेरूत में हुए इजराइली हमले में मौत हो गई। इजराइल की सेना ने हमले के कुछ समय बाद ही नसरल्लाह की मौत का दावा किया था। वहीं काफी ना-नुकुर के बाद आखिरकार हिजबुल्लाह ने भी बयान जारी कर नेता हसन नसरल्लाह के मौत की पुष्टि कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top