नैनीताल, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रक्षा मंच के बैनर तले मंगलवार को सरोवरनगरी नैनीताल में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने आम लोगों के साथ मिलकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। जनसभा की और ‘ऊं’ और हनुमान के रेखा चित्र युक्त भगवा ध्वजों के साथ जोरदार रैली निकाली।
इस अवसार पर लोगों ने मल्लीताल में पंत पार्क के पास आयोजित जनसभा में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों व मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों व अत्याचार के विरोध में मॉल रोड पर जबर्दस्त जोश के साथ रैली निकालते हुए आक्रोश जताया और संयुक्त राष्ट्र संघ से बांग्लादेश में सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस से नोबल शांति पुरस्कार वापस लिये जाने की मांग की। रैली व जनसभा में साधु-संत एवं नैनीताल व भीमताल के विधायक-सरिता आर्य व राम सिंह कैड़ा सहित नगर के हिंदूवादी नेता भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी