HEADLINES

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सैकड़ाें हिंदू साधु-संतों का प्रदर्शन, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों काे राेकने और आध्यात्मिक गुरु की रिहाई की मांग

साधु संतों का प्रदर्शन

कोलकाता, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों, अत्याचाराें काे राेकने और आध्यात्मिक गुरु चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के सैकड़ाें साधु-संतों ने सोमवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल बॉर्डर पर हुआ, जिसमें अखिल भारतीय संत समिति के नेतृत्व में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

साधु-संतों ने भारतीय और बांग्लादेशी सरकारों से आग्रह किया कि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते हमलों और अत्याचार पर तत्काल कार्रवाई करे। समिति के बंगाल अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए कदम नहीं उठाती है।

चिन्मय कृष्ण दास, जो एक आध्यात्मिक गुरु हैं, उनको बांग्लादेश में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी और जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस्कॉन ने कोलकाता में कीर्तन और प्रार्थना सभाओं का आयोजन कर विरोध जताया है।

शुभेंदु अधिकारी का समर्थन-पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी इस मुद्दे पर अपना समर्थन देने के साथ प्रदर्शन करने की घोषणा की है। वे बुधवार को हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों के साथ मिलकर वे पेट्रापोल बॉर्डर पर एक मानवीय श्रृंखला बनाएंगे।

भारत सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के लिए कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

गाैरतलब है कि बांग्लादेश में अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं। बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद के अनुसार, 170 मिलियन की आबादी वाले इस देश में हिंदुओं की जनसंख्या मात्र आठ फीसदी है, लेकिन वे राजनीतिक अस्थिरता और सांप्रदायिक हिंसा का शिकार बन रहे हैं। अगस्त से अब तक 50 से अधिक जिलों में 200 से अधिक हमलों की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें मंदिरों को नुकसान पहुंचाना और हिंदुओं की संपत्तियों को लूटना शामिल है​​​​।

—————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top