औरैया, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूपीएस व एनपीएस के विरोध में व पुरानी पेंशन की माँग को लेकर कर्मचारियों के संगठन अटेवा (आल टीचर्स इम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन) द्वारा गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। उद्योग नगरी दिबियापुर से होकर बाइक रैली के द्वारा सैंकड़ों कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया। रैली में अटेवा के समर्थन में तमाम कर्मचारी संगठन सहयोग में शामिल हुए और एक स्वर में पुरानी पेंशन की मांग की।
दिबियापुर के पावनी गेस्ट हाउस से आक्रोश रैली की शुरुआत हुई। इसके बाद तमाम कर्मचारी बाइक रैली के साथ जिला मुख्यालय ककोर पहुंचे। अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हरिश्चन्द्र को दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नई पेंशन योजना(एनपीएस) के दुष्परिणाम को लेकर प्रदेश में लगभग 14 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। तमाम कर्मचारियों को एनपीएस के तहत 800 से लेकर 1200 तक पेंशन मिल रही है जो कि अन्याय पूर्ण है। वहीं अब केंद्र सरकार ने भी माना है कि एनपीएस व्यवस्था न्यायपूर्ण नहीं है इसलिए नई व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है। लेकिन यूपीएस तो एनपीएस से भी ज्यादा नुकसानदेह है। इसलिए देश भर में कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है इसलिए हू-बहू पुरानी पेंशन देने की माँग की जा रही है। रैली में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करो व निजीकरण घातक है आदि नारे लगाए।
महामंत्री राशिद सिद्दीकी, मंत्री अमित पाल, अमित विसरिया व के के गौतम, देवेन्द्र राजपूत, इंद्रजीत, अमर सिंह, अजय पाल, शैलेन्द्र, सीमा पाल, अलका यादव, शिल्पी, पूनम कमल, लाखन सिंह, महेश, प्रीति शाक्य, सुनील कुमार, माहेश्वरी प्रसाद सिंह(शर्मा गुट), सफाई कर्मचारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र, धर्मेद्र अम्बेडकर व आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। आक्रोश रैली में सफाई कर्मचारी संघ, नर्सेस ,फार्मासिस्ट, यूटा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ व प्रोटोन आदि संगठन ने भी समर्थन दिया।
(Udaipur Kiran) कुमार