Haryana

हिसार से सेंकड़ों श्रद्धालु बृजमंडल जलाभिषेक के लिए नूंह पहुंचे

हिसार से बस में रवाना होते शिवभक्त व नूंह में पहुंचने के बाद एक साथ खड़े हिसार निवासी।

हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के प्रथम सोमवार से आरंभ हो रही ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए जिले से सेकड़ों श्रद्धालुओं का दल सुबह नूंह के लिए रवाना हुआ। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संत समाज के आह्वान पर इस बार हिन्दू श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह के साथ ब्रजमंडल यात्रा आरम्भ की है।

जिला संयोजक अमर चौधरी, श्याम सोनी, विवेक गर्ग, रमाशंकर शर्मा के प्रबन्धन में हिसार जिले के विभिन्न स्थानों से अनेक बसें और निजी वाहनों से हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए माताएं-बहनें और सभी श्रद्धालु नल्हड़ महादेव (नूंह) पहुंचे। दीपक कुमार ने बताया कि इस बार भगवान शिव के इस पावन तीर्थ के लिए भक्तजनों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। इस यात्रा में जाने के लिए पिछले एक सप्ताह से विहिप कार्यकर्ताओं के पास श्रद्धालुओं के फोन कॉल्स लगातार आ रहे थे, इस कारण अतिरिक्त व्यवस्था भी करनी पड़ी। इसके लिए हमनें पुलिस विभाग को सूचित कर दिया था और उनके माध्यम से हरियाणा सरकार को भी सुगम यात्रा के समुचित प्रबंध करने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की और उनकी आस्था की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की ही है। श्रद्धालुओं की बस को विभाग प्रचारक पुनीत कुमार, कमल सर्राफ, युवा संत अनु दीदी, हनुमान दास इत्यादि महानुभावों ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। यात्रा रवाना होने से पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र गोयल ने बताया कि नूंह के नल्हड़ स्थित महादेव मन्दिर में हिंदुओं की आस्था प्रतिवर्ष बढ़ती ही जा रही है और देश के कोने-कोने और विदेशों से भी भक्तजन आकर जलाभिषेक करते हैं। पिछले वर्ष हुए जेहादी हमले को दरकिनार कर श्रद्धालुओं की संख्या इस वर्ष कई गुणा बढ़ गई है। जिला उपाध्यक्ष ममता सोनी और मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में माताओं-बहनों ने इस वर्ष अत्यधिक संख्या में भागीदारी की है। मनजीत, बृजेश, अशोक, प्रवीण, योगेश, सुषमा, हर्षा इत्यादि अनेक कार्यकर्ता इस यात्रा के सफल संचालन में लगे रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top