
बलरामपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के रामानुजगंज में दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का गुरुवार को आगाज हो गया है। बीती शाम 6 बजे शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा की शुरुआत राम मंदिर से होते हुए नगर भ्रमण के बाद रानी सती मंदिर में इसका समापन हुआ।
इस दो दिवसीय महोत्सव में आज शुक्रवार की संध्या देश के ख्याति प्राप्त गायकों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन बलरामपुर जिले समेत पड़ोसी राज्य झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। आज संध्या को नगर के गांधी मैदान में देश के जाने-माने सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा, सुजीत सोनी, संजीव सवारियां एवं गायिका नर्मता करवा, संजना सांवरिया के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसको लेकर आयोजन समिति के द्वारा भव्य रूप से गांधी मैदान को सजाया गया है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
