देवरिया, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता लखनऊ पहुंच कर विधान सभा का घेराव करेगें। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य नागेंद्र शुक्ल ने एक जारी प्रेस बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे लूट, हत्या, बलात्कार, नौजवान, किसान, मजदूर, और किसानों के फसल के उचित दाम दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर कांग्रेस नेता आज अपने साधन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस के प्रर्दशन से योगी सरकार की नीद हराम हो गई हैं । सरकार के इसारे पर प्रर्दशन को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट करने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का बोल बाला हैं । प्रदेश की जनता अपने समस्याओं को ले कर अंदोलन कर रही हैं । लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने कान और आंख को बंद कर रखा हैं । शुक्ला ने आगामी विधानसभा के चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। देश व प्रदेश की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक