Chhattisgarh

विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज से नहीं चले मोटर पंप सैकड़ों एकड़ रबी धान फसल सूखी

सिंचाई पानी के अभाव में डुबान क्षेत्र के धान फसल लगी हुई खेतों में पड़ी भारी दरारें।
डुबान क्षेत्र के पीड़ित किसान जनपद सदस्य प्रकाश पवार के साथ सूखी हुई धान फसल को दिखाते हुए।

धमतरी, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से इस बार डुबान क्षेत्र में रबी सीजन पर धान फसल लेने वाले किसानों की फसल सिंचाई पानी के अभाव में सूख गई। खेतों में भारी दरारें पड़ी हुई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों के बुलावे पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के महामंत्री एवं जनपद सदस्य प्रकाश पवार पहुंचे और किसानों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। डुबान के किसानों में शासन-प्रशासन के बदहाल व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है।

धमतरी ब्लाक के डुबान क्षेत्र में इन दिनों किसान व ग्रामीण 41 डिग्री तापमान के बीच लो-वोल्टेज व विद्युत कटौती से जूझ रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कई बार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन उनकी समस्याओं व मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, इसका खामियाजा क्षेत्र के किसान भुगत रहे हैं। खेतों में लगाए कई एकड़ के रबी धान फसल सिंचाई पानी के अभाव में मर गई, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच रविवार काे पीड़ित किसानों के बुलावे पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के महामंत्री एवं जनपद सदस्य प्रकाश पवार पहुंचे। डुबान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपनी समस्या सुनाई। इस दौरान किसानों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश था।

डुबानवासी राजाराम, देवनारायण मेश्राम, गिरधारी कोमरे, जीतेंद्र कुमार, रामस्वरूप मंडावी, मिलन निषाद आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि डुबान क्षेत्र की सुध केवल चुनाव के समय ली जाती है। बाद में नेताओं को यहां की समस्या से कोई सरोकार नहीं रहता। लोगों ने प्रकाश पवार को बताया कि क्षेत्र में भारी वोल्टेज और विद्युत कटौती की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। सैकड़ों एकड़ फसल मर चुकी है। शेष धान फसल भी मर रही है। दिनभर वोल्टेज की समस्या रहती है, इससे बोर सिंचाई पंपों में पानी की रफ्तार काफी धीमा रहता है, जिससे सिंचाई संभव नहीं है। यही वजह है कि उनके खेतों में तैयार हो रही रबी धान फसल सिंचाई पानी के अभाव में मर गई। शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक विद्युत कटौती की जाती है। रात में 11बजे लाइट आने के बाद मोटर चालू करने जाना एक बड़ी चुनौती रहता है, क्यों रात में भीषण गर्मी के कारण जानवर पानी के लिए भटकते रहते हैं। यहां जंगली-जानवरों से किसानों को खतरा बना रहता है। ऐसे में रात को मोटरपंप चालू नहीं कर पाते।

ग्रामीणों ने बताया कि मोंगरागहन और कोंडागांव को जोड़ने वाली पुल के सामने सड़क सालों से क्षतिग्रस्त है, जिसमें मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा है। बारिश में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इस क्षेत्र में कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। डुबान क्षेत्रवासी अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के महामंत्री एवं जनपद सदस्य प्रकाश पवार ने डूबानवासियों को आश्वस्त किया है कि वे उनके अधिकारों और समस्याओं के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ेंगे और इन समस्याओं से उनको निजात दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top