RAJASTHAN

मानसून की बेरूखी के कारण बढ़ रही उमस

मौसम विभाग

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून आषाढ़ मास में ही मानो रुठ सा गया है। सावन आने को है और प्रदेश में बारिश का नाम तक नहीं है। बादलों की आवाजाही महज धूप की आंखमिचौनी के लिए रह गई है। मानसूनी मेघ अब प्रदेश से दूरी बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में हाड़ौती अंचल समेत आठ जिलों में बारिश हुई। पश्चिमी इलाकों में दिन में पारा 40 डिग्री पार जा पहुंचा। तीखी चुभती गर्मी की वजह से लोग परेशान है। गर्मी और उमस ने लोगों का सुकून छीन सा लिया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले दो तीन दिन कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आज एक नया कम वायुदाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में विंड पैटर्न में बदलाव होने और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है। माैसम विभाग के जयपुर केंद्र ने गुरुवार काे 25 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें से तीन जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पांच जिलों उदयपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत 17 जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश जालोर जिले में 67.5 मिलीमीटर हुई। डूंगरपुर में करीब 55 मिलीमीटर बरसात के बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया। बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से दो तीन डिग्री अधिक रहा। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी रात में पारा सामान्य से अधिक रहा वहीं कल जैसलमेर, जोधपुर शहर, फलोदी, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में जिले में दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। दिन में खिली धूप के कारण गर्मी फिर से तीखे तेवर दिखा रही है। जयपुर में सुबह आसमान साफ रहा और रात का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। हवा में नमी ज्यादा रही, फिर भी उमस से लोगों को राहत नहीं मिल सकी।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top