Bihar

मानव तस्करी एक शर्मनाक अपराध:विनय कुमार

विधिक जागरूकता शिविर में भाग लेते लोग

पूर्वी चंपारण,19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है और दुनिया के सबसे शर्मनाक अपराधों में से एक है। मानव तस्करी का सबसे विभत्स रूप यौन शोषण है। उक्त बातें रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में तुरकौलिया समाज सदन में मानव तस्करी समस्या पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में मुखिया विनय कुमार ने कही।

उन्हाेंने कहा कि मानव तस्कर प्रतिदिन महिलाओं, पुरूषों और बच्चों को अपने झांसे में लेकर उसे वेश्यावृत्ति,जबरन श्रम, बाल मजदूरी, एवं भीख मांगने पर मजबूर कर रहे हैं। ऐसे समस्याओं से निजात पाने के लिए सरकार के साथ साथ हम सभी इसके लिए जागरूक होकर ऐसे समस्याओं पर निजात पा सकते है। शिविर की अध्यक्षता करते हुए सरपंच पुण्यदेव सहनी ने कहा कि कानूनी जागरूकता की जानकारी देने स्वयं सरकार यहां तक आई है। हम सभी विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से हमें मिलने वाली कानूनी जानकारी का लाभ लेकर समाज को जागरूक बनाने की दिशा में काम करे।

शिविर में पैनल अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद ने मानव तस्करी से संबंधित कानूनी जानकारी के साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता एवं संवैधानिक अधिकार के बारे में विस्तृत चर्चा की। वहीं पारा लीगल वांलेंटियर सिद्धांत कुमार ने लोक अदालत में अपने मामले निपटारा करने के सुझाव दिए। मौके पर मोतीलाल प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, रामचंद्र साह, समीउल्लाह, मुन्ना साह, ललन साह, संतोष कुमार, सीताराम साह, सोनू कुमार, मोतीलाल महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top