कानपुर,27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना क्षेत्र के पोखरपुर मोहल्ले में बुधवार को एक बंद मदरसे में मानव कंकाल पाया गया। स्कूल ड्रेस में कंकाल जमीन पर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव कहना है कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की गई तो पता चला है कि इस तरह के कोई पंजीकृत मदरसे की जानकारी नहीं है।
उन्होंने बताया कि बेकनगंज निवासी शब्बीर अहमद का जाजमऊ के पोखरपुर मोहल्ले में दो मंजिल मकान है। जिसे शब्बीर अहमद ने मदरसा चलाने के लिए अपने दामाद नई सड़क निवासी परवेज अख्तर को 2015 में दिया था। वह कदरिया उलूमा नाम से मदरसा संचालित कर रहे थे, लेकिन परवेज अख्तर का 2022 में बीमारी की वजह से निधन हो गया। जिसके बाद से मदरसा बंद हो गया, उसमें ताला बंद कर दिया गया। बुधवार को अमजा पुत्र स्वर्गीय परवेज अख्तर ने पुलिस को सूचना दिया कि मेरे ममेरे भाई अनश ने फोन करके बताया कि मदरसा का ताला टूटा हुआ है। इस पर जब मैं वहां पहुंचा तो कमरे में नरकंकाल दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस काे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कंकाल स्कूल ड्रेस में है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह किसी बच्चे का कंकाल है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और साक्ष्य जुटाने के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल पुरुष का है या महिला का, इस राज से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हट पाएगा। हालांकि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। गठित की गई टीम विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी। किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई और उसकी पहचान क्या है। इसके साथ ही आस-पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की भी जानकारी ली जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल