कोलकाता, 18 जुलाई (हिस.)। कोलकाता के कासबा क्षेत्र में एक पुरानी इमारत के नवीनीकरण के दौरान गुरुवार को एक मानव कंकाल मिला है। पुलिस के अनुसार, कंकाल की पहचान या लिंग की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
निर्माण कार्यकर्ताओं को यह कंकाल कासबा के कमला पार्क क्षेत्र की एक पुरानी इमारत के कमरे में मिला। उस इमारत में कोई नहीं रह रहा था। पुलिस ने कंकाल की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसे जांच के लिए भेजा है।
पुलिस ने इमारत के मालिक और स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की है। अधिक जानकारी के लिए जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर / आकाश कुमार राय