Haryana

यमुनानगर: पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व : श्याम सिंह राणा

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रादौर में

यमुनानगर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भीषण गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों और जानवरों को राहत देने के उद्देश्य से रादौर से बुधवार को दाना-पानी मुहिम की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पक्षियों के लिए पानी और दाने के मिट्टी के पात्र वितरित कर इस पहल की शुरुआत की।

इस अभियान के शुभारम्भ के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व है। जैसे गौशालाओं में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की जाती है, उसी प्रकार अब पक्षियों के लिए भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने इस मुहिम को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह न केवल एक सामाजिक प्रयास है, बल्कि करुणा और संवेदनशीलता की मिसाल भी है। वहीं, उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा नहर का पानी रोके जाने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस विषय पर राज्य के मुख्यमंत्री पहले ही अपना स्पष्ट पक्ष रख चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनमानस को जागरूक करना है कि वे अपने घरों की छतों, बालकनियों, आंगनों आदि में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें। अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे मिट्टी या स्टील के छोटे बर्तन में स्वच्छ पानी रखें तथा बाजरा, चावल या अनाज के दाने नियमित रूप से रखें, जिससे पक्षियों को भोजन और पानी आसानी से उपलब्ध हो सके। गर्मियों में पानी की कमी के कारण अनेक पक्षी प्यास से मर जाते हैं। यह एक छोटा सा प्रयास उनके जीवन को बचाने में सहायक हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top