इंफाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंफाल ईस्ट जिले के संवेदनशील पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सैंडंगसेम्बा मारिंग गांव के पास नगारियन पहाड़ियों से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
बरामद सामग्रियों में 7.62 मिमी एलएमजी एक मैगजीन के साथ, 12 बोर सिंगल बैरल गन एक, 9 मिमी पिस्टल एक मैगजीन के साथ, दो हैंड ग्रेनेड, दो ट्यूब लॉन्चर, 7.62 मिमी एलएमजी की 30 गोलियां, 12 बोर की दो कारतूस, 9 मिमी की दो गोलियां और दो बोरी (एक सफेद, एक पीली) शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को रोकने और शांति बहाल करने के उद्देश्य से चलाया गया था। बरामद सामग्रियों के संबंध में जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश