बेतिया, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला स्थित नौतन पुलिस ने बेतिया के दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व दो बाईक को जब्त किया है।वहीं धंधेबाज पुलिस को देख भागने में सफल रहे हैं।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि दियरा के श्यामपुर गांव में छापेमारी कर नागेश्वर यादव व जीतन यादव के घर से पच्चास लीटर विदेशी शराब व 6 लीटर देशी शराब को जब्त किया है। दोनों धंधेबाज पुलिस की भनक लगने पर घर छोड़ फरार मिले। पुलिस ने मामले में दोनों भागे धंधेबाजों पर कांड अंकित कर लिया है।वहीं दियारे के शिवराजपुर गंडक नदी के रास्ते लाई जा रही एक सौ तीहतर लीटर विदेशी शराब व दो बाईक को जब्त किया है,जबकि धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ भागने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि गंडक नदी पार कर दो धंधेबाज बाइक से भारी मात्रा में शराब की खेप दियारा क्षेत्र होकर आ रहे हैं। पुलिस ने सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाई।तथा दियरा क्षेत्र में पहुंच धंधेबाजों के फिराक में लग गई। धंधेबाज गंडक नदी पार कर जैसे शराब की खेप लेकर शिवराजपुर सरेह में पहुंचे की पुलिस सतर्क हो गई।कुछ दुरी ही धंधेबाजों को पुलिस होने की खबर लग गई। धंधेबाज पुलिस को देख शराब व बाइक छोड़ कुहासे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक