धुबड़ी (असम), 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के छगलिया में पुलिस छापामारी में बर्मीज (म्यांमार) सुपारी से लदे एक कंटेनर को जब्त किया गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सुपारी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जब्त कंटेनर (एनएल-01 एजी- 8523) से भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी बरामद की गई।
मणिपुर की राजधानी इंफाल से पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक को पुलिस ने छगलिया में नेशनल हाईवे 17 पर जब्त कर लिया। ट्रक चालक को भी पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार कर लिया।
चालक की पहचान दिलावर हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दिलावर हुसैन नगांव के जामुनगांव का निवासी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश