CRIME

दवा दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद, मालिक गिरफ्तार

दवा दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद, मालिक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में दवा दुकान की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेची जा रही थी। जिसका स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है। गुरुवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने समर नगर के शिमुलगुड़ी इलाके में दवा दुकान की आड़ में चल रहे नशीले मादक कारोबार का खुलासा करते हुए दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दवा दुकान मालिक का नाम अर्जुन सरकार है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसओजी को गुप्त सूचना मिली कि समर नगर के शिमुलगुड़ी इलाके में एक दवा दुकान में लंबे समय से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेची जा रही है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओजी ने भक्ति नगर थाने की मदद से दुकान में रेड किया। इस दौरान पुलिस टीम को

दुकान और कारोबारी अर्जुन सरकार के घर से 30 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप और करीब नौ हजार पीस नशीला टेबलेट बरामद हुआ। जिसके बाद कारोबारी अर्जुन सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया। कल अर्जुन सरकार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top