Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिन्दू धर्म पर हमले के विरोध में विशाल जनसभा और जुलूस

बांग्लादेश में हिन्दू धर्म पर हमले के विरोध में जनसभा में बोलते वक्ता।

मीरजापुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध, जैन, और सिख समाज पर हो रहे हमलों और धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के खिलाफ मंगलवार को घंटाघर पर हिन्दू रक्षा समिति के नेतृत्व में विशाल जनसभा और जुलूस का आयोजन किया गया।

इस दौरान इस्कॉन संन्यासी चिन्मय कृष्णदास की रिहाई की मांग की गई और अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए विरोध जताया गया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने सभा में कहा कि 1947 में बांग्लादेश में 28 प्रतिशत हिंदू थे, जो अब घटकर मात्र 7 प्रतिशत रह गए हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू धर्म के लोग उपस्थित रहे। जनसभा के अंत में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top