Assam

कोकराझार में विशाल विरोध सभा और विरोध मार्च

कोकराझार में विशाल विरोध सभा और विरोध मार्च।

कोकराझार (असम), 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अत्याचार के विरोध में कोकराझाड़ में आज एक विशाल विरोध सभा और प्रदर्शन रैली आयोजित किया गया। यह विरोध सभा और रैली लोक जागरण मंच के नेतृत्व में आयोजित की गई।

लोक जागरण मंच के कई शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में आज सबसे पहले कोकराझाड़ शहर के डीएन हिम्मतसिंका विद्यालय के खेल मैदान में विरोध सभा आयोजित हुई। सभा के बाद, डीएन हिम्मतसिंका खेल मैदान से जिला आयुक्त कार्यालय तक एक विशाल विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया।

इसमें 5 अगस्त से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कट्टरपंथियों के अत्याचार और हिंसा की निंदा की गई। वहीं, लोक जागरण मंच की सभा और रैली में पारितोष घोष और बौद्धिक प्रमुख रथेंद्र सिंह ने भाग लिया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के मानव अधिकार, धार्मिक अधिकार, सामाजिक अधिकार, राजनीतिक अधिकार और आर्थिक अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए उन्होंने मोहम्मद युनुस को कड़ी चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि आज देश के हर जिला मुख्यालय में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे साम्प्रदायिक हिंसा और अत्याचार के विरोध में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top