पलामू, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिखों के प्रथम गुरु एवं विश्व शांति के संदेशवाहक गुरु नानकदेव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में डालटनगंज के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में भक्ति उल्लास से परिपूर्ण विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।
कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र दिन गुरु नानक देव इस धरती पर प्रकट हुए थे। इस अवसर पर शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ। मुख्य समारोह में हजूरी रागी ज्ञानी सुंदर सिंह ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
पटना़ साहिब के रागी जत्था ने भाई दिलीप सिंह जी के नेतृत्व में अपने कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया। उनको सहयोग कर रहे थे उनके जत्थे के सदस्य। उन्होंने मधुर वाणी में सतगुरु का सिमरन करते हुए कहा-कल तारण गुरू नानक आया।
मौके पर सैकड़ों की संख्या में समाज की महिला एवं बच्चों ने शिरकत की। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर सतवीर सिंह राजा के सौजन्य से आयोजित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार