– एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 170 सदस्यीय दल करेगा गंभीर बीमारियों का इलाज
ग्वालियर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आज (बुधवार) से ग्वालियर में तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस शिविर का उद्घाटन करेंगे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के सहयोग से यहाँ एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एज्यूकेशन) में 27 दिसम्बर तक यह शिविर आयोजित हो रहा है।
सांसद भारत सिंह कुशवाह की पहल पर आयोजित हो रहे इस शिविर में ग्वालियर- चंबल संभाग के सभी आठ जिलों सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के समीपवर्ती जिलों को शामिल कर लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज एम्स के चिकित्सक करेंगे। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर के लिये अब तक लगभग 40 हजार मरीजों का पंजीयन किया हो चुका है। जिसमें 34 हजार पंजीयन ऑफलाइन व 6 हजार पंजीयन ऑनलाइन हुए हैं। शिविर में आने वाले अन्य मरीजों का मौके पर भी पंजीयन किया जायेगा।
अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को एलएनआईपीई में प्रात: 10 बजे यह बहुउद्देश्यीय नि:शुल्क शिविर शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में अपरान्ह लगभग चार बजे शिविर का औपचारिक उद्घाटन होगा। एलएनआईपीई परिसर में 27 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक यह शिविर आयोजित होगा।
शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ सहित एम्स की 170 सदस्यीय टीम स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन व इलाज करेगी। कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर व स्नायु रोग सहित बाल रोग एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज होगा। साथ ही अल्ट्रासाउण्ड, ईको व ईसीजी सहित अन्य पैथोलॉजिकल जाँचें मौके पर ही होंगीं। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से ओपीनियन लेने का अवसर भी इस शिविर में मिलेगा।
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस वृहद शिविर में मौके पर ही मरीजों का इलाज तो होगा ही, साथ ही उनकी मेडीकल आईडी भी एम्स द्वारा तैयार की जायेगी। जिन मरीजों का शिविर में ऑपरेशन व इलाज संभव नहीं होगा, उनका इलाज इस आईडी के माध्यम से मरीज एम्स भोपाल में जाकर करा सकेंगे। आईडी होने से मरीजों को एम्स में इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और लम्बी लाइन से भी निजात मिलेगी।
एम्स भोपाल के अधिष्ठाता डॉ. रजनीश जोशी ने बताया कि शिविर में एम्स के 22 विभागों के चिकित्सकों के दल इलाज करने के लिये आएंगे। इनमें जनरल स्क्रीनिंग ओपीडी (मेडीसिन, सीएफएम व सर्जरी), बर्न प्लास्टिक, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, डर्माटोलॉजी, डेटिस्ट्री, एंडोक्रिनोलॉजी, गेट्रोएंट्रोलॉजी, हेमोटोलॉजी, पीडियार्टिक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, सायकाट्री, गायनोकॉलोजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, ईएनटी, ट्रांसफ्यूजन मेडीसिन, आयुष व डायगनोस्टिक्स (रेडियोडायगनोसिस, ईसीजी व प्वॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग) शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर