Uttrakhand

यज्ञशाला में लगी भीषण आग, स्टेडियम में अफरा-तफरी, टली बड़ी दुर्घटना 

आग में जली यज्ञशाला

हरिद्वार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद केे रुड़की में रुद्र चंडी महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला में अचानक से आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 9 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन का शुक्रवार को पांचवां दिन था। बताया जा रहा है कि देर शाम पूजन के बाद सब लोग वापस चले गए थे, लेकिन एक दो ब्राह्मण यज्ञशाला में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक यज्ञशाला में आग लग गई।

आग लगते देख स्टेडियम में मौजूद लोग भागे और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और मोटर फायर इंजन से हौज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर रुद्र चंडी महायज्ञ के लिए बनी घास फूस की झोपडि़यों में लगी भयंकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया। आग में घास फूस की झोपडि़यां और यज्ञ का सामान जलकर राख हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि कहीं से पटाखा जलता हुआ झोपडि़यों पर गिरा है, जिस कारण झोपडि़यों ने आग पकड़ ली। हालांकि टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top