West Bengal

षष्ठी के दिन कोलकाता में पूजा घूमने वालों की भारी भीड़

दुर्गा पूजा घूमने वालों की भीड़

कोलकाता, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मस्ती की नगरी कोलकाता में दुर्गा पूजा का उल्लास अपने चरम पर है। षष्ठी यानी बुधवार शाम से पंडाल दर्शन के लिए सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब मंगलवार सुबह तक महानगर की रौनक बढाता रहा । लाखों की संख्या में लोग अपने अपने परिजनों, दोस्तों रिश्तेदारों और साथी- मित्रों के साथ राजधानी कोलकाता में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचे। मोहम्मद अली पार्क, भूकैलाश, तारा सुंदरी पार्क, भवानीपुर 75 पल्ली, सुरुचि संघ, श्री भूमि पूजा कमेटी, एकडलिया पूजा क्लब समेत साल्ट लेक कई पूजा आयोजकों की ओर से बड़े पैमाने पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाये गये हैं। इन्हें देखने के लिए वैसे तो तृतीया के दिन से ही लोग कोलकाता पहुंचने लगे थे लेकिन बुधवार यानी षष्ठी की रात पूरी राजधानी जनसैलाब से पटी पड़ी थी।

कोलकाता पुलिस की ओर से पूजा भ्रमण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महानगर के सभी इलाकों में पुलिस की टीम तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीम भी महानगर के विभिन्न इलाकों में रात भर गश्त लगाती रही।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top