
इंफाल, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले के मोलनम-सनम क्षेत्र में एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बरामदगी में तीन देसी भारी मोर्टार लॉन्चर, पांच मेटल आईईडी, एक आईईडी, पांच किलोग्राम प्लास्टिक आईईडी, 7.62 मिमी की एक देसी पिस्तौल व मैगजीन, 7.65 मिमी की एक पिस्तौल व मैगजीन, चार एके-47 कारतूस, छह एसएलआर कारतूस, छह बारह बोर कारतूस, 200 ग्राम गन पाउडर, दो हेलमेट और दो बीपीजे हार्नेस शामिल हैं।
सुरक्षाबलों ने पांच मेटल आईईडी और एक प्लास्टिक आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जबकि अन्य बरामद सामग्री को तेंग्नौपाल पुलिस स्टेशन में जमा कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
