
इंफाल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) ।मणिपुर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कांगपोकपी जिले के न्यू केथलमंबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीरो प्वाइंट एन. बोलजांग गांव ट्रैक (सीओबी कोटलन से 5 किमी उत्तर) से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
बरामद हथियारों में दो 7.62 मिमी एसएलआर रायफल और मैगजीन, एक .22 मिमी पिस्तौल (देशी निर्मित) और मैगजीन, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार (पॉम्पी), देशी पुल मैकेनिज्म रायफल दो, मोर्टार बम छह, 7.62 मिमी राउंड आठ और एक मोटोरोला (बाओफेंग) वायरलेस हैंडसेट शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने यह अभियान राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
