
इम्फाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई इरिलबुंग थाना के तहत केइराओ वांगखेम क्षेत्र में की गई।
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सैन्य सामग्री बरामद की। बरामद वस्तुओं में 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, 5.56 मिमी इंसास राइफल, .22 राइफल, 2 बोर डबल बैरल गन, 36 नंबर हैंड ग्रेनेड, स्टन ग्रेनेड, 51 मिमी एचई मोर्टार शेल, विभिन्न प्रकार की गोलियां और कारतूस, वायरलेस सेट, बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट शामिल हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद हथियारों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
