Assam

कांगपोकपी में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में बरामद हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

कांगपोकपी (मणिपुर), 2 मई (Udaipur Kiran) । मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। लुंगफोउ और माओहिंग गांव (कांगपोकपी थाना क्षेत्र) से 01 एसएलआर राइफल, 01 लोकल मेड .303 राइफल मैगजीन सहित, 01 लोकल मेड बोल्ट एक्शन राइफल, 01 बारह बोर सिंगल बैरल गन, 01 पंपी गन, 02 खाली 7.62 मिमी एसएलआर मैगजीन, 10 जिंदा 7.62 मिमी राउंड और 02 जिंदा हैंड ग्रेनेड (सुरक्षा पिन व चैन लीवर के बिना) बरामद किए गए।

एक अन्य अभियान में माखोम और कांगचुप चिरू गांव (कांगचुप थाना क्षेत्र) से 02 एसएलआर राइफल्स मैगजीन सहित, 01 इंसास राइफल मैगजीन सहित, 01 बारह बोर एसबीबीएल गन, 01 .22 राइफल, 02 पंपी गन, 01 लॉन्ग रेंज इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार (पंपी), 02 नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, 01 मल्टी ग्रेनेड लॉन्चर जिंदा गोला और 03 बारह बोर के जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में आगे भी तलाशी अभियान जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top