कोलकाता, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बार एयरबस बेलुगा एक्सएल विमान उतरा। हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बेलुगा एक्सएल एयरबस का सबसे बड़ा विमान है, जो बेलुगा एसटी का उन्नत और बड़ा संस्करण है।
एयरबस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बेलुगा एक्सएल विमान की कुल लंबाई 207 फीट, ऊंचाई 62 फीट और पंखों का फैलाव 197 फीट 10 इंच है। इस विमान ने 2018 में अपनी पहली उड़ान भरी थी और नवंबर 2019 में यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी से प्रमाणन प्राप्त किया, जिसके बाद यह जनवरी 2020 में सेवा में प्रवेश कर गया।
कोलकाता हवाई अड्डा पहले भी बेलुगा एसटी सीरीज के विमान को संभाल चुका है, लेकिन मंगलवार रात 10:43 बजे पहली बार बेलुगा एक्सएल विमान यहां उतरा। यह विमान बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आया था और इसे पानी की सलामी दी गई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान पूर्वी भारत में बेलुगा एक्सएल जैसे बड़े विमानों को संभालने की सुविधा रखने वाले एकमात्र हवाई अड्डे पर उतरा।
कोलकाता हवाई अड्डे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, पहली बार, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे ने एयरबस बेलुगा एक्सएल का स्वागत किया, जो आवश्यक विमान घटकों को ले जा रहा था। यह उड़ान चालक दल के आराम, उड़ान ड्यूटी समय सीमा और ईंधन भरने के लिए कोलकाता में रुकी, क्योंकि यह पूर्वी भारत का एकमात्र हवाई अड्डा है जो इस विमान को संभाल सकता है।
इस विशाल विमान के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान टूलूस स्थित एयरबस फैक्टरी से उड़ान भरकर तियानजिन, चीन के एयरबस यूनिट में कुछ उपकरण और कलपुर्जे ले जा रहा था। इसमें तीन पायलट और एक इंजीनियर मौजूद हैं।
बेलुगा एक्सएल एक बड़ा परिवहन विमान है, जिसे मुख्य रूप से हवाई जहाज के बड़े घटकों जैसे पंख और धड़ को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस विमान को बुधवार शाम को फिर से ईंधन भरकर इसके प्रस्थान के निर्धारित 5:50 बजे रवाना किया गया है। यह विमान कोलकाता हवाई अड्डे के जे-1 बे पर खड़ा था।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर