Haryana

एचएसवीपी के अलॉटियों को वैध रिहायशी प्रमाण पत्र प्राप्त करने का मौका

हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत आयोजित रजिस्ट्रेशन कैंपों का दौरा करते डीएफएससी अशोक शर्मा।

झज्जर, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने ऐसे अलॉटियों को सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिन्होंने अपने रिहायशी, व्यवसायिक, संस्थागत या समूह आवासीय संपत्तियों के वैध रिहायशी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए हैं। ऐसे अलॉटी 31 मार्च तक निर्धारित शुल्क जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी विजय ने शुक्रवार को बताया कि प्राधिकरण की योजना के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत अलॉटियों को उल्लंघन शुल्क के अतिरिक्त प्रशासनिक शुल्क भी जमा करना होगा। इसमें रिहायशी संपत्तियों के लिए 35,000 रुपये, व्यावसायिक संपत्तियों के लिए 75,000 और संस्थागत/समूह आवासीय संपत्तियों के लिए 1,50,000 रुपये का प्रशासनिक शुल्क निर्धारित किया गया है। अलॉटियों को 31 मार्च तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

प्राधिकरण ने अलॉटियों से इस अवसर का लाभ उठाने और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अलॉटी को भवन निर्माण की तारीख के संबंध में ठोस तथ्य पेश करना होगा। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को जिले में मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। जिले में रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कुल लाभार्थियों में करीब फीसदी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी का जा चुकी है। हर घर-हर गृहिणी योजना के पंजीकरण में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर चल रहा है।

डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि जिले में 1 लाख 77 हजार 649 पात्र लाभार्थी हैं जिनका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का कार्य जारी है। शुक्रवार शाम तक योजना के तहत 73 हजार 600 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 43 प्रतिशत व गांवों में करीब 34 प्रतिशत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। शनिवार 8 फरवरी को झज्जर ब्लॉक में खेड़ी खुमार, असदपुर खेड़ा, रईया, वार्ड 4, 2 व 9 तथा, बहादुरगढ़ ब्लॉक में लडरावन, गुबाना, बालौर, वार्ड 18, 19 20, बेरी ब्लॉक में वजीरपुर, चमनपुरा, मांगावास, मातनहेल ब्लॉक में कालियावास, अकेड़ी मदनपुर, करौधा, ढाणा, बादली ब्लॉक में याकूबपुर, सुरा में राशन डिपो पर रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top