Haryana

राेहतक में शांतिपूर्वक संपन्न हुई एचएसजीपीसी की वाेटिंग

फोटो कैप्शनः 19 आरटीकेः 5 मतदान केंद्र के बाहर वोटर लिस्ट में नाम देखते हुए मतदाता।

बूथों पर पुलिस का रहा कड़ा पहरा

रोहतक, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एच.एस.जी.एम.सी ) का चुनाव की वोटिंग रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे समाप्त हो गई। यहां दाें वार्डाें में छह उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव को लेकर जिले में 2 बूथ बनाए गए, जिनमें सुबह से ही प्रशासन ने डेरा डाले रखा। मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर पुलिस का कड़ा पहरा नजर आया। मतदान केंद्रों के बाहर ही वोटर लिस्ट का लगाया गया था, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, पुलिसकर्मी भी मतदान केंद्र के अंदर बूथ तक पहुंचाने में लोगों की मदद कर रहे थे।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव को लेकर जिले में 2 सेंटरों बनाए गए। दोनों सेंटरों पर वार्ड 24 में शामिल रोहतक, जींद व सोनीपत से मैदान में उतरे 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1804 मतदाताओं ने ईवीएम में बंद किया। चुनावी मैदान में रोहतक से 2 उम्मीदवारों ने अपनी ताल ठोकी है, जिनमें सरदार जगमोहन सिंह कोचर व सुखविंद्र सिंह शामिल है।

चुनाव के लिए जिले में दो मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें गौड़ ब्राह्मण सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुराना बस स्टैंड शामिल है। दोनों केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से पैनी नजर रखी गई। दोनों सेंटरों पर पुलिस बल को तैनात किया गया, जो हर मतदाता पर नजर रखे हुए थे। पुरी पारदर्शिता के साथ चुनाव को संपन्न करवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top