Haryana

हरियाणा में एचएसजीपीसी के चुनाव का कार्यक्रम घाेषित, 19 जनवरी को ईवीएम से हाेगा मतदान

कुल 40 वार्डों के लिए होंगे चुनाव

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव का कार्यक्रम घाेषित कर दिया गया है। कुल 40 वार्डों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 से 28 दिसंबर तक नामांकन कर सकेंगे। मतदान 19 जनवरी को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराया जाएगा। इस चुनाव में न्यूनतम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही लड़ पाएंगे।

मंगलवार काे गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने एचएसजीपीसी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वर्ष 2014 से समिति का संचालन सरकार के मनोनीत सदस्य करते रहे हैं। आयोग के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के लिए गुरुद्वारा चुनाव आयोग के निर्धारित प्रतीक चिह्नों में से तीन को वरीयता क्रम में भरना होगा। संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में शामिल अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ सकेंगे। गुरुद्वारे का वेतन भोगी सेवक, अपनी दाढ़ी या केश को काटने या साफ करने वाले, शराब या नशीले पदार्थों तथा तथा हलाल मांस का सेवन करने वाले, मानसिक रूप से अस्वस्थ, दिवालिया घोषित और नैतिक अधमता से संबंधित किसी अपराध में दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेगा। चुनाव लड़ने वालों को गुरुमुखी लिपि का पढ़ना और लिखना भी आना चाहिए।

अभ्यर्थी अपना नामांकन अंतिम तिथि से पहले रिटर्निंग आफिसर के पास पांच हजार रुपये का शुल्क जमा करने के साथ कर सकता है। उन उम्मीदवारों का शुल्क वापस कर दिया जाएगा, जिनका नामांकनपत्र अस्वीकृत हाेने या उम्मीदवारी वापस ले लेते हैं। कुल वैध मतों के छठे भाग से अधिक वोट नहीं मिलने पर जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।

बाक्स—–

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी 18 दिसंबर

नामांकन 20 से 28 दिसंबर

नामांकन की जांच 30 दिसंबर

रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन को आवेदन – 31 दिसंबर

पुनरीक्षण आवेदन पर उपायुक्त द्वारा निर्णय – 1 जनवरी

वैध नामांकन पत्रों की सूची – 1 जनवरी

नामांकन वापस ले सकेंगे – 2 जनवरी को अपराह्न तीन बजे तक

चुनाव चिह्न दिए जाएंगे – 2 जनवरी को अपराह्न तीन बजे के बाद

मतदान केंद्रों की सूची लगाई जाएगी – 2 जनवरी

मतदान – 19 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक

मतगणना – सभी मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top