HimachalPradesh

शिमला में एचआरटीसी टैक्सी सेवा महंगी, आम यात्रियों को देना होगा अधिक किराया

एचआरटीसी की टेक्सी सेवा

शिमला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने शिमला शहर औऱ उसके आसपास चलने वाली टैक्सी सेवा राइड विद प्राइड के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नए किराया नियमों के तहत अब आम यात्रियों को प्रत्येक श्रेणी में 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों और आईजीएमसी अस्पताल जाने वाले मरीजों को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है जिससे वे पहले की तरह ही पुराने किराए पर यात्रा कर सकेंगे।

एचआरटीसी द्वारा संचालित इन टैक्सियों का संचालन शिमला शहर के प्रमुख मार्गों पर किया जाता है, जिसमें कई प्रतिबंधित क्षेत्र भी शामिल हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन स्थानों तक पहुंच प्रदान करती है जहां निजी या अन्य व्यावसायिक टैक्सियों को अनुमति नहीं मिलती। इनमें ऐतिहासिक मॉल रोड के समीप स्थित सीटीओ पॉइंट प्रमुख है जहां तक केवल निगम की टैक्सियां जा सकती हैं।

इसके अलावा रिज मैदान के पास से जाखू मंदिर जाने वाले पर्यटकों के लिए भी यह सेवा एक महत्वपूर्ण सुविधा मानी जाती है।

एचआरटीसी निदेशक मंडल की 159वीं बैठक बीते 22 फरवरी को शिमला में आयोजित की गई, जिसमें इस किराया संशोधन का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के दौरान निगम ने यह तर्क दिया कि बढ़ते परिचालन खर्च, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और टैक्सियों के रखरखाव पर आने वाले खर्च के कारण किराया बढ़ाना आवश्यक हो गया था।

बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार इनोवा टैक्सी सेवा का उपयोग करने वाले सामान्य यात्रियों को सभी दूरी के किराया स्लैब में 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि निगम ने यह सुनिश्चित किया कि वरिष्ठ नागरिकों और आईजीएमसी अस्पताल जाने वाले मरीजों पर इस बढ़ोतरी का असर न पड़े। संजौली चौक से आईजीएमसी अस्पताल तक का किराया पूर्ववत 10 रुपये ही रहेगा।

एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक शिमला देवा सिंह नेगी ने इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी और सभी टैक्सी चालकों को इसके अनुरूप यात्रियों से किराया वसूलने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि शिमला में इनोवा टैक्सियों का उपयोग बड़े पैमाने पर नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और बाजार आने-जाने वाले स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता है। ऐसे में प्रत्येक यात्रा पर 10 रुपये अतिरिक्त देना उनके मासिक परिवहन खर्च को प्रभावित कर सकता है।

एचआरटीसी द्वारा संचालित राइड विद प्राइड इनोवा टैक्सी सेवा शिमला के लगभग तीन दर्जन से अधिक मार्गों पर चलती है। यह टैक्सियां उन स्थानों पर भी सेवा प्रदान करती हैं, जहां आमतौर पर अन्य टैक्सियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होती। विशेष रूप से मॉल रोड और रिज क्षेत्र में पहुंच के कारण यह सेवा पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होती है।

इसके अलावा जाखू मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक यात्रियों को पहुंचाने में भी इन टैक्सियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चूंकि इन टैक्सियों का संचालन एचआरटीसी द्वारा किया जाता है। इसलिए सुरक्षा और विश्वसनीयता की दृष्टि से भी यह अन्य निजी टैक्सियों की तुलना में अधिक पसंद की जाती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top