HimachalPradesh

एचआरटीसी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने टाली हड़ताल

शिमला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एचआरटीसी की कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने फिलहाल अपनी हड़ताल की कॉल को टाल दिया है। कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की सोमवार को एमडी एचआरटीसी से विभिन्न मांगों और 12 अक्टूबर स्वर्ण जयंती समारोह की सीएम की घोषणाओं को लेकर बैठक हुई जिसमें लगभग सभी मांगों पर प्रबन्धन ने सहमति जताई है जिसके बाद एचआरटीसी की कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने आज़ से होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया है।

एचआरटीसी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि 12 अक्टूबर को एचआरटीसी के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर आज़ एमडी से बैठक हुई है जिसमें उन्होंने जल्दी ही प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजने की बात कही है ताकी देनदारियों की अदायगी हो सके।

वहीं समिति ने 2014 की एचआरटीसी स्टेट ट्रांसपोर्ट पॉलिसी में कोई बदलाव न करने, परिचालकों की वेतन विसंगति को दूर करने, टैक्निकल कर्मचारियों को कार्यशालाओं में जल्द भर्ती, 55 महीनों का ओवर टाइम नाईट चार्ज, पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने की मुख्य मांगों पर चर्चा हुई और सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन मिला है जिसके बाद फिलहाल हड़ताल को टाल दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top