HimachalPradesh

लाहौल-स्पीति : मलबे में फंसी एचआरटीसी बस, सभी 17 यात्री सुरक्षित

बस में सफर कर रहे

कुल्लू, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इस साल बारिश का कहर जारी है। गत रात्रि सड़क मार्ग पर पत्थर व मलबा मार्ग पर आ जाने के कारण एक बस में सफर कर रहे 17 यात्री रास्ते में फंस गए।

घटना बीती रात इस दौरान पिन घाटी और लोसर जाने वाली सड़क पर पहाड़ी की तरफ से भारी मात्रा में पत्थर ओर मलबा आ गया। इस दौरान एचआरटीसी की जा रही बस सुमलिंग ओर पंगमो गांव के मध्य फंस गई। बस में 17 यात्री सफर कर रहे थे औऱ वे सभी सुरक्षित हैं।

वहीं उदयपुर की मयाड़ वैली के चंगुट में बीती रात अचानक बाढ़ आ गई जिसकारण चंगूट से टिंगरेट जाने वाला सड़क मार्ग बाधित हो गया है।

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि बाढ़ में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान होने का समाचार नहीं है। लोगों से अपील है कि प्रभावित क्षेत्रों की तरफ न जाएं और सुरक्षित जगह रहें। उन्होंने कहा जैसे ही पहाड़ी की तरफ से पत्थर ओर मलबा आने से थम जाएगा मार्ग को खोल दिया जाएगा। बस में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top