HimachalPradesh

दिल्ली प्रदूषण से प्रभावित: एचआरटीसी ने वोल्वो बसों के रूट किए स्थगित

शिमला, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने इलैक्ट्रिक, सी.एन.जी और बी.एस-6 बसों का प्रवेश ही मान्य किया है। ऐसे मेें मंगलवार से शिमला सहित प्रदेश भर से दिल्ली को चलने वाले 29 वोल्वों बसों में से 13 बसों के पहिए थम गए। ये बसें मंगलवार को दिल्ली के लिए रूट पर रवाना नहीं हुई। इनमें तारादेवी डिपो के तहत सुबह 9.45 पर शिमला-दिल्ली चलने वाली वोल्वो रूट को स्थगित किया गया। इसी तरह हमीरपुर-दिल्ली शाम 9 बजे चलने वाले सुपर लग्जरी वोल्व बस रूट को स्थगित किया है।

इसके अलावा शिमला दिल्ली शाम 9.30 बजे, रोहडू दिल्ली-शाम 5 बजे, डलहौजी-दिल्ली दोपहर बाद 2.55, चिंतपूर्णी-दिल्ली शाम 8.15, मनाली-दिल्ली शाम 7 बजे, मनाली-दिल्ली सुबह 8 बजे सिर्फ चंडीगढ़ तक, मनाली-दिल्ली शाम 3 बजे, मनाली-दिल्ली शाम 5 बजे, मकडोलगंज-दिल्ली शाम 5.35, पालमपुर-दिल्ली शाम 6.40, पालमपुर -दिल्ली शाम 7 बजे और नालागढ़-दिल्ली शाम 8.15 की वोल्वो बस सेवा को फिलहाल निगम प्रबंधन ने स्थगित किया है। इसके अतिरिक्त अन्य समय पर चलने वाली दिल्ली के लिए बसें चलती रहेगी।

साधारण बसों की आवाजाही जारी

हिमाचल के प्रदेश भर से दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी की साधारण बसों का कोई भी रूट प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि निगम के पास साधारण बसों में बीएस-6 बसें हैं और मंगलवार को सभी सामान्य बसें दिल्ली को रवाना हुई। निगम प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते इलैक्ट्रिक, सी.एन.जी व बी.एस-6 बसों का प्रवेश मान्य किया है। निगम के पास साधारण बसों में बी.एस-6 बसों की संख्या पर्याप्त है। जिससे साधारण बसों के रूट प्रभावित नहीं होंगे। लेकिन निगम के पास सुपर लग्जरी वोल्वों बसों की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में बसों के संचालन में निगम बदलाव भी कर रहा है।

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार व प्रशासन ने इलैक्ट्रिक, सी.एन.जी व बी.एस-6 बसों का प्रवेश मान्य किया हैै। निगम के पास बी.एस-6 सुपर लग्जरी वोल्वों बसों की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में प्रदेश भर से दिल्ली को चलने वाले रूटों को स्थगित किया है। मंगलवार को यह बसें रूटों पर नहीं भेजी गई। वहीं प्रदेश के सभी बस अड्डा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल स्थगित किए गए रूटों की जानकारी यात्रियों से साझा करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले साधारण बसों को कोई भी रूट प्रभावित नहीं होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top