बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी बीच एक्टर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह गाना गाती नजर आ रही हैं।
ऋतिक रोशन ने हाल ही में सबा को खुश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके गाने का एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट को कैप्शन दिया- ‘किलिंग इट’। इस वीडियो में एक्ट्रेस लाइव शो के दौरान गाना गाती और डांस करती नजर आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है कि ऋतिक सबा की तारीफ कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर हमेशा उनके लिए ऐसे पोस्ट करते रहते हैं। पिछले महीने सबा के बर्थडे पर ऋतिक ने एक पोस्ट शेयर किया था। एक्टर ने बर्थडे विश करते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं।
ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में एक्शन ड्रामा ‘वॉर-2’ में नजर आएंगे। अभिनेता फिल्म में कबीर की भूमिका फिर से निभाएंगे। कियारा आडवाणी अभिनीत आगामी एक्शन थ्रिलर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।———————————————————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे