Uttar Pradesh

एचपीवी वैक्सीन नौ तरह के एचपीवी वायरस से सुरक्षा करती है

किशोरियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करती राज्यपाल: फोटो बच्चा गुप्ता
किशोरियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करती राज्यपाल: फोटो बच्चा गुप्ता

—वैक्सीन से दस साल तक एचपीवी संक्रमण से बचा जा सकता है

वाराणसी,18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (नगर क्षेत्र) में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान राज्यपाल ने जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में युवा अनस्टॉपेबल के निदेशक ऋषि कुमार ने राज्यपाल के समक्ष निःशुल्क जीवन रक्षा एचपीवी टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एचपीवी टीका एचपीवी के उन प्रकारों से बचाता है जो अक्सर महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा, योनि और वुल्वर कैंसर का कारण बनते हैं। 9 से 14 साल की उम्र के किशोरियों के लिए एचपीवी टीकाकरण की जाती है। एचपीवी वैक्सीन नौ तरह के एचपीवी वायरस से सुरक्षा करती है। इन नौ में से दो वायरस ऐसे होते हैं जो सर्वाइकल कैंसर के ज़्यादातर मामलों के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। इनकी वजह से ज़्यादातर एनल कैंसर, जेनिटल कैंसर (जनन अंगों में होने वाला कैंसर) और सिर एवं गर्दन के कैंसर होते हैं। अध्ययनों में सामने आया है कि इस वैक्सीन की वजह से कम से कम दस साल तक एचपीवी संक्रमण से बचा जा सकता है।

गाैरतलब है कि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि ये टीकाकरण ज़्यादा समय तक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। अब तक हुए शोध से पता चला है कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के मामलों में नब्बे फ़ीसद की कमी ला सकती है। अगर लड़की या लड़का एचपीवी वायरस के संपर्क में आने से पहले यह वैक्सीन लें तो ये अच्छे ढंग से काम करती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वैक्सीन सिर्फ़ संक्रमण रोक सकती है। संक्रमित हो जाने पर यह उस वायरस को बाहर नहीं निकाल सकती। ये वायरस इतने आम हैं कि संक्रमण से बचने के लिए यौन संबंध बनाने की उम्र से पहले यानी बचपन में वैक्सीन लगाना ज़्यादा बेहतर समझा जाता है। इस वैक्सीन की दो डोज़ दी जा रही हैं। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें दो या तीन डोज़ देनी चाहिए।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने भी किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए परिवार को सजग रहने की अपील की। उन्होंने सरकार की पहल और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top