हमीरपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने बुधवार को चार अलग-अलग पोस्ट कोड के लिए हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कुल छह पदों के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट एवं पीटीआई पोस्ट कोड 968 और असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 987 के एक-एक पद और प्रिजरवेशन असिस्टेंट पोस्ट कोड 1006 के तीन पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करके फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला