BUSINESS

एचपीसीएल ने यूएलआईपी के साथ एपीआई के एकीकरण के लिए एनएलडीएस के साथ समझौता किया

एचपीसीएल और एनएलडीएस के साथ समझौता का फोटो

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अपने एपीआई को यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूएलआईपी) के साथ एकीकृत करने के लिए एनआईसीडीसी लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विसेज लिमिटेड (एनएलडीएस) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में पारदर्शिता, परिचालन दक्षता और नवाचार को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि इस समझौते पर एनआईसीडीसी के मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) तथा एनएलडीएस के चेयरमैन रजत कुमार सैनी और एचपीसीएल के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अविनाश जैन की उपस्थिति में एनएलडीएस के सीईओ गिरीश कुमार सुपुर और एचपीसीएल के दिल्ली रिटेल क्षेत्र की महाप्रबंधक अंजू जय मिश्रा के बीच हस्ताक्षर किए हैं।

यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म एक डिजिटल गेट-वे है, जो उद्योग जगत को एपीआई-आधारित एकीकरण के जरिए विभिन्न सरकारी प्रणालियों से लॉजिस्टिक्स-संबंधित डेटासेट तक पहुंचने की अनुमति देता है। वर्तमान में ये प्लेटफॉर्म 125 एपीआई के माध्यम से 11 मंत्रालयों की 41 प्रणालियों के साथ एकीकृत है, जो 1800 से अधिक डेटा फील्‍ड को कवर करता है। यूएलआईपी में निजी क्षेत्र और सरकारी विभागों की भागीदारी इसके प्रभाव को बढ़ाने में सहायक रही है।

उल्‍लेखनीय है कि यूएलआईपी पोर्टल www.goulip.in पर 1200 से ज्‍यादा संस्थाएं पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त इन कंपनियों ने 150 से अधिक एप्लिकेशन विकसित किए हैं, जिससे 70 करोड़ से अधिक एपीआई लेन-देन हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top