HimachalPradesh

आईपीएल मैच : धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों के सफल आयोजन को इन्द्रू नाग के दर पंहुची एचपीसीए

इन्द्रू नाग मंदिर में हवन यज्ञ में भाग लेते हुए एचपीसीए सदस्य।

धर्मशाला, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन रविवार को इन्द्रू नाग देवता के दर पंहुची। इस दौरान एचपीसीए द्वारा मंदिर में सुबह हवन, यज्ञ और पूजा का आयोजन किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में कन्या पूजन और एक भंडारे का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी स्तर के मैच होने से पूर्व एचपीसीए हर बार धर्मशाला के खनियारा स्थित बारिश के देवता इन्द्रू नाग के दर पंहुचकर पूजा और हवन का आयोजन करती है। वहीं मैच के सफल आयोजन के बाद इन्द्रू नाग का आभार जताने के लिए भी पूजा की जाती है। मैच के दौरान किसी भी तरह से मौसम का खलल न पड़े इसके लिए ही इन्द्रू नाग देवता के मंदिर में पूजा पाठ का आयोजन होता है।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में हिने वाले तीन आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए स्थानीय देवता इन्द्रू नाग के मंदिर में पूजा और हवन किया गया। इसके बाद कन्या पूजन और भंडारे का भी आयोजन भी किया गया।

वहीं उन्होंने मैचों की तैयारियों को लेकर कहा कि तैयारियां जोरों पर हैं। इन मैचों को सफल बनाने के लिए हर बार की तरह सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। बात चाहे आउटफील्ड की हो या फिर पिच की सभी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर 25 अप्रैल को मोहाली में पंजाब के मैच के बाद धर्मशाला में ऑफ लाइन टिकटें बेच जाएंगी।

धर्मशाला में आईपीएल के खेले जाएंगे तीन मैच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन के तीन आईपीएल मैच खेले जाने हैं। पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड धर्मशाला में पंजाब चार मई को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलेगा। वहीं आठ मई को पंजाब की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। यह दोनों मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। वहीं 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच दिन में साढ़े तीन बजे से मैच शुरू होगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top