हाेजाई (असम), 24 मई (Udaipur Kiran) । जिला शहर में होजाई जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिशार काे स्थानीय श्रीमंत शंकरदेव नगर सार्वजनिक हॉल में जिले के दिव्यांग लाभार्थियाेंको आधिकारिक तौर पर सहायता और उपकरणों का वितरण किया गया।
आज 1673 दिव्यांग पुरुष व महिलाओं को करीब दाे करोड़ मूल्य की वस्तुएं वितरित की गयीं। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, विधायक शिवू मिश्रा, विधायक रामकृष्ण घोष और होजाई जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से दिव्यांग लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया। ———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
