West Bengal

हावड़ा पुलिस ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन और वस्त्र

हावड़ा, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लिलुआ थाना और सोलास ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में आज बेलगछिया के भांगड़ इलाके में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत करीब 250 गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही महिलाओं को वस्त्र भी भेंट किए गए।

कार्यक्रम की एक खास विशेषता थी—मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित एक कार्यशाला, जिसमें इस क्षेत्र के दो विशेषज्ञों ने महिलाओं को जागरूक किया। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता से जुड़ी सही जानकारियां देना और मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को तोड़ना था, ताकि वे स्वास्थ्य के प्रति सजग और आत्मनिर्भर बन सकें।

इस मौके पर डीसीपी नॉर्थ और डीसीपी ट्रैफिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए पुलिस की सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला और ऐसे अभियानों को जरूरी बताया।

कार्यक्रम के अंत में हावड़ा के पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए पुलिस हमेशा सतर्क है। समाज के हर वर्ग तक सहायता और जागरूकता पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस ऐसे कार्यक्रम आगे भी करती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top