Bihar

ललन सिंह ने अपनी मां-बहन और पत्नी को कितना पढ़ाया है : राबड़ी देवी

बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी मीडिया से बात करती हुई।

पटना, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को लेकर ललन सिंह द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी पर गुरुवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ। राबड़ी देवी ने सवालिया लहजे में कहा कि ललन सिंह ने अपनी मां-बहन और पत्नी को कितना पढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि महिलाओं को अपमानित करना बंद करें और उनसे माफी मांगें।

विधान परिषद के बाहर विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष की महिला सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की और मांग की सीएम नीतीश माफी मांगें। राबड़ी देवी ने कहा कि ललन सिंह अपनी पत्नी को कितना तक पढ़ाए-लिखाए हैं, जो दूसरी औरत पर आरोप लगाते हैं। ललन सिंह बताएं कि उनकी मां-बहन और पत्नी कितनी पढ़ी लिखी हैं। ललन सिंह को और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए, वे लोग बार-बार महिलाओं का अपमान नहीं करें।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में आम बजट पेश किए जाने के बाद बजट पर पूर्व सीएम और विधान परिषद मे विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी का बयान सामने आया था। राबड़ी देवी ने बजट को बिहार के लिए झुनझुना बताया था। राबड़ी देवी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने बिहार की हकमारी की है और बिहार की अनदेखी की गई है। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग केंद्र से की थी।

राबड़ी देवी के बयान पर मुंगेर से जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तंज कसा था। ललन सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि राबड़ी देवी तो बजट पर भी प्रतिक्रिया दे रही हैं। कितना लंबा साइन करती हैं, बजट जैसी चीज उनको कहां समझ में आएगी। इसके बाद सीएम नीतीश ने विधानसभा में राजद महिला विधायक रेखा पासवान को कहा था कि महिला न हो कुछ जानती हो, चुप रहो।

ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने गुरुवार को विधानसभा-विधानपरिषद के भीतर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने को कह रहे थे। विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर स्पीकर के सामने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / दधिबल यादव

Most Popular

To Top